हिंसक प्रदर्शन के बाद लॉस एंजिल्स में निषेधाज्ञा
पिछले पांच दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी ध्वज को जलाने वाले लोगों को एक साल जेल की सजा दी जानी चाहिए।
वाशिंगटन। अमेरिका लॉस एंजिल्स में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के छापे को लेकर जारी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर यहां के कुछ हिस्सों में निषेधाया लागू कर दी गई है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरन बैस ने बताया कि लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन (पुराने शहर) के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार निषेधाज्ञा लगाई गई है। निषेधाज्ञा लगभग एक वर्ग मील के क्षेत्र को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार रात डाउनटाउन में हुई लूटपाट और बर्बरता को देखते हुए सीमित निषेधाज्ञा लागू की है। गौरतलब है कि ट्रम्प प्रशासन की आव्रजन नीति के खिलाफ यहां पिछले पांच दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
अमेरिकी ध्वज जलाने वालों को हो एक साल कैद: ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी ध्वज को जलाने वाले लोगों को एक साल जेल की सजा दी जानी चाहिए। ट्रम्प ने बताया कि सरकार अमेरिकी अधिकारियों और कुछ सीनेटरों के साथ मिलकर इस कानून को लागू करने की तैयारी कर रही है। ट्रम्प ने फोर्ट ब्रैग में मंगलवार को कहा कि जो लोग अमेरिकी ध्वज को जलाते हैं, उन्हें एक साल के लिए जेल जाना चाहिए। हम कुछ सीनेटरों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।

Comment List