Spain
खेल 

जॉर्जिया पर शानदार जीत के साथ स्पेन विश्व कप में जगह बनाने की ओर अग्रसर, ओयारजाबल के दो गोलों से क्वालीफायर में दबदबा

जॉर्जिया पर शानदार जीत के साथ स्पेन विश्व कप में जगह बनाने की ओर अग्रसर, ओयारजाबल के दो गोलों से क्वालीफायर में दबदबा स्पेन ने विश्व कप क्वालीफायर के नौवें दौर में जॉर्जिया को 4-0 से हराकर 2026 विश्व कप में जगह लगभग पक्की कर ली। ओयारजाबल ने दो गोल और एक असिस्ट देकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि जुबिमेंडी और टोरेस ने भी गोल दागे। अन्य मैचों में तुर्किये ने बुल्गारिया को 2-0 से हराया, बेल्जियम कजाकिस्तान से 1-1 से ड्रॉ पर रूका और ऑस्ट्रिया ने साइप्रस को 2-0 से हराया।
Read More...

Advertisement