पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 गौवंश को कराया मुक्त
केन्ट्रा को पकड़ 12 गौवंश को मुक्त कराया
पहाड़ी उपखण्ड के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने गौतस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक आईसर केन्ट्रा को पकड़ 12 गौवंश को मुक्त कराया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि गौतस्कर एक केन्ट्रा में गौवंश को ले जाएंगे।
सीकरी। पहाड़ी उपखण्ड के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने गौतस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक आईसर केन्ट्रा को पकड़ 12 गौवंश को मुक्त कराया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि गौतस्कर एक केन्ट्रा में गौवंश को ले जाएंगे। इस पर पुलिस टीम ने रायबका गांव के समीप नाकाबंदी की, तो केन्ट्रा गाड़ी आती दिखाई दी। इस पर गाड़ी में सवार गौतस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गए।
गाड़ी को देखा, तो निर्दयापूर्वक 11 सांड तथा एक गाय कुल 12 गोवंश भरे हुए मिले, जिनको सुरक्षित गौशाला भिजवाया तथा केन्ट्रा की नम्बर प्लेट को देखा, तो अन्य नंबर नजर आया। इसके बाद गाड़ी को जप्त किया है।
Comment List