दिल्ली का जनपथ मार्केट अगले आदेश तक बंद, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे लोग

दिल्ली का जनपथ मार्केट अगले आदेश तक बंद, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे लोग

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के धीमे होने के बाद देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण जनपथ मार्केट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के धीमे होने के बाद देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही जारी है। देशभर में लोगों को कोरोना नियमों का उल्लंघन करते देखा जा रहा है। लोग भीड़ में भी मास्क नहीं पहन रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल चुके हैं। इस बीच दिल्ली में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अधिकारियों ने सख्त रुख अपना लिया है और नियमों का उल्लंघन करने पर बाजारों को सील करने की कार्रवाई कर रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण जनपथ मार्केट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। एनडीएमसी और एसएचओ क्नॉट प्लेस को तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश नई दिल्ली के जिलाधिकारी, और डीडीएमए के चेयरमैन की मंजूरी के बाद दिया गया है। इससे पहले रविवार को दिल्ली के चर्चित सदर बाजार को भी प्रशासन ने तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया था। प्रशासन ने पाया था कि यहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी और लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं