लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर निशाना: राजेंद्र राठौड़ बोले- अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, उसे भी सुरक्षा की दरकार

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर निशाना: राजेंद्र राठौड़ बोले- अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, उसे भी सुरक्षा की दरकार

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राठौड़ ने कहा कि राज्य में बेखौफ बदमाशों की हिमाकत इस कदर बढ़ गई हैं कि अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही और उसे भी सुरक्षा की दरकार है।

जयपुर। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राठौड़ ने कहा कि राज्य में बेखौफ बदमाशों की हिमाकत इस कदर बढ़ गई हैं कि अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही और उसे भी सुरक्षा की दरकार है। राठौड़ ने हेड कांस्टेबल पर फायरिंग और डीएसटी टीम प्रभारी की कार लूटने का मामला सामने आने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि लुटेरों के निशाने पर आमजन के साथ ही अब पुलिस भी आ गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई, फायरिंग, सरेआम कुचलने और लूटने जैसी घटनाओं में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से प्रमाणित हो रहा है कि आमजन को सुरक्षा मुहैया कराने वाली पुलिस को ही अब सुरक्षा की दरकार है।

उन्होंने कहा कि सीकर में हेड कांस्टेबल पर फायरिंग एवं जयपुर कमिश्नरेट में डीएसटी टीम प्रभारी की कार लूटने की घटना से साबित होता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। राज्य में बेखौफ बदमाशों की हिमाकत इस कदर बढ़ गई है कि वह पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कानून व्यवस्था को धता बता रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं