गणेश स्थापना के साथ हुआ दशहरे मेले का श्री गणेश
श्रीराम रंगमंच पर विधि विधान से हुई गणेश स्थापना व पूजन
नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाले 129 वेें राष्ट्रीय दशहरे मेले का श्रीगणेश बुधवार को सुबह गणेश स्थापना के साथ हुआ। दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वाधान में गणेश स्थापना की गई ।
कोटा । नगर निगम की ओर से आयोजित होने वाले 129 वेें राष्ट्रीय दशहरे मेले का श्रीगणेश बुधवार को सुबह गणेश स्थापना के साथ हुआ। दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वाधान में गणेश स्थापना की गई । पूजन के दौरान नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ,कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा, कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मलावत व कोटा दक्षिण के आयुक्त राजपाल सिंह के अलावा कई पार्षद व अधिकारी मौजूद थे ।
आयुक्त राजपाल सिंह ने बताया कि इस बार दशहरा मेला भव्य रुप में आयोजित किया जाएगा । कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से मेला नहीं भर रहा था केवल रावण दहन ही किया जा रहा था । बुधवार को गणेश स्थापना व पूजन किया गया है। उसके बाद मेला दशहरे की सभी तैयारियां पूरी की जाएंगी, बैठक आयोजित कर लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और दुकानें आवंटन करने समेत सभी कार्य को अंजाम दिया जाएगा । महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के चलते 2 साल से लोगों को दशहरे मेले का इंतजार था, लेकिन इस बार कोरोना का खतरा नहीं होने से मेले को भव्य रूप में आयोजित करने की योजना है। उसके लिए दोनों नगर निगम मिलकर प्रयास करेंगे । उन्होंने बताया कि दशहरे मैदान में जो कमियां है या जो वाहन खड़े हुए हैं उन सभी को वहां से हटाकर व्यवस्थाको सुधारा जाएगा जिससे मेले में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो । नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि मेले के आयोजन से एक ओर जहां व्यापार - उद्योग को पंख लगेंगे वहीं शहर में दूरदराज से आने वाले लोगों का मनोरंजन भी होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List