महिला ने बस में छोड़ी एक दिन की बच्ची, चालक गोद में लेकर उसकी मां को ढूंढता रहा

काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई बच्ची पर हक जताने नहीं पहुंचा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला ने बस में छोड़ी एक दिन की बच्ची, चालक गोद में लेकर उसकी मां को ढूंढता रहा

उदयपुर। संभाग के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह जोधपुर से आने वाली बस में एक दिन की बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। बस चालक इस मासूम को गोद में उठाकर काफी देर तक चिल्लाता रहा कि अरे भाई यह बच्ची किसकी है। काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई इस बच्ची पर हक जताने नहीं पहुंचा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उदयपुर। संभाग के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह जोधपुर से आने वाली बस में एक दिन की बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। बस चालक इस मासूम को गोद में उठाकर काफी देर तक चिल्लाता रहा कि अरे भाई यह बच्ची किसकी है। काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई इस बच्ची पर हक जताने नहीं पहुंचा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।


जानकारी के अनुसार सुबह सवा आठ बजे यह बस प्रतापगढ़ पहुंची, जहां सभी सवारियां उतर गई। इसी दौरान चालक-परिचालक को एक बच्ची के रोने की आवाज आई। इस पर चालक के मौके पर मौजूद सवारियों से बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन बच्ची और उसके परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद नवजात को जिला अस्पताल के शिशु इकाई वार्ड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की। बच्ची एकदम स्वस्थ है।


पाली से आई थी महिला
बताया गया कि मासूम जिस कपड़े में लिपटी थी, उसके पीछे अस्पताल की मुहर लगी थी, जो पाली जिले के लोढ़ा हॉस्पिटल की है। पुलिस ने यहां पर पूछताछ की जहां से पता चला कि मंगलवार सुबह घर से डिलीवरी होकर एक महिला जरूर आई थी। उसकी ब्लीडिंग हो रही थी, यहां उसका इलाज भी किया गया है। उनसे एक बच्ची का जन्म दिया था। जिसे मंगलवार देर शाम छुट्टी दे गई थी। वह प्रतापगढ़ क्षेत्र की ही रहने वाली है। नवजात बालिका का वजन 2 किलो 100 ग्राम है। पुलिस ने बताया कि सुबह एक नवजात बच्ची स्लीपर बस से मिली। उसे शिशु इकाई केंद्र में भर्ती कराया है। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। बाल सुरक्षा समिति को अवगत करा दिया है।


Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय
भाजपा दिल्ली में बार-बार चुनाव लड़ती है और हार जाती है। भाजपा दिल्ली में पिछले 27 साल से लगातार चुनाव...
हरियाणा में मोदी की गारंटी की जीत, जनता ने तीसरी बार बनाई भाजपा की सरकार : राठौड़
गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा में उलझी कैबिनेट सब कमेटी, 40 प्रकरणों के रिव्यू का काम अभी बाकी
हरियाणा में भी नहीं कांग्रेस नेताओं का झूठ : दाधीच 
आईआईएस यूनिवर्सिटी में डांडिया उत्सव में छात्राओं ने किया सामूहिक नृत्य
सूखा दिवस मनाकर मौसमी बीमारियों से रखें बचाव : फौजदार
कश्मीर के मतदाताओं ने चुनाव में निभाया अपना कर्तव्य, अब हमारी जिम्मेदारी शुरू : उमर