एआई से स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षकों की होगी निगरानी
शिक्षा संकुल में विद्या समीक्षा केंद्र तैयार किया जा रहा है
निगरानी के लिए विद्या समीक्षा केंद्र काम करेगा। 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आएंगे।
जयपुर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से प्रदेश के स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षकों की निगरानी की जाएगी। शिक्षा विभाग विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) के जरिए यह पहल करेगा। इससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर अन्य कवायद होगी। निगरानी के लिए विद्या समीक्षा केंद्र काम करेगा। 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आएंगे। इस दिन इस वीएसके का उद्घाटन किया जा सकता है।
शिक्षा संकुल में हुआ तैयार, पीएम को प्रस्ताव भेजा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीक की मदद से शिक्षा को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा संकुल में विद्या समीक्षा केंद्र तैयार किया जा रहा है। वीएसके प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के नामांकन, छात्रों की उपस्थिति और परीक्षा के आंकड़ों का विश्लेषण कर पढ़ाई को व्यक्तिगत और सरल बनाने में मददगार साबित होगा। इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो, इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजा गया है।
बच्चों के भविष्य को लेकर नया कदम
विद्या समीक्षा केंद्र राजस्थान के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ये शिक्षा को सरल, सुलभ और प्रौद्योगिकी आधारित बनाकर बच्चों, शिक्षकों और प्रशासन को लाभान्वित करेगा। वीएसके के जरिए निगरानी होगी। इससे शैक्षणिक प्रगति में बलदाव आएगा। वीएसके ऐसी एप्लिकेशन प्रदान करेगा जो छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ने और सीखने में मदद करेगा, शिक्षकों को तकनीक के साथ बेहतर ढंग से पढ़ाने में मदद करेगा और इससे प्रशासकों को ये पता चलेगा कि छात्र स्कूलों में हर दिन क्या सीख रहे हैं।
- मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री, राज्य सरकार
Comment List