डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स के नए बैच का शुभारम्भ
40 सप्ताह मे कक्षा सत्र और 8 सप्ताह फील्ड भ्रमण के किए जाते हैं आयोजित
कृषि विस्तार सेवाओं मे आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स (देसी) के 25वें बैच का राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान (श्याम) दुर्गापुरा में शुक्रवार से शुभारम्भ किया गया है
जयपुर। कृषि विस्तार सेवाओं मे आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स (देसी) के 25वें बैच का राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान (श्याम) दुर्गापुरा में शुक्रवार से शुभारम्भ किया गया है। श्याम दुर्गापुरा के निदेशक ईश्वरलाल यादव ने बताया कि इस कोर्स से प्रतिभागी कृषि की विभिन्न नवीन तकनीक सीखकर व्यवसाय के दौरान किसानों को उन्नत कृषि आदान उपलब्ध कराने के साथ-साथ नवीन तकनीकी प्रदान करनें मे कृषि व उद्यान विभाग के पैरा प्रसार कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। उप निदेशक कृषि एवं राज्य समन्वयक सुरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि राज्य मे अब तक 186 बैच चल चुके हैं जिनमें से सर्वाधिक जयपुर जिले में यह 25वां बैच आरम्भ हो रहा है।
देसी डिप्लोमा 48 सप्ताह का कोर्स है, जिसमें 40 सप्ताह मे कक्षा सत्र और 8 सप्ताह फील्ड भ्रमण के आयोजित किए जाते हैं। प्रत्येक बैच में 40 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जाता है। कोर्स के दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, मुर्गीपालन से सम्बन्धित विषयों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। डिप्लोमा उत्तीर्ण करने पर मैनेज हैदराबाद स्तर से सर्टिफिकेट जारी किया जाता है और डिप्लोमा सर्टिफिकेट धारक कृषि आदानों, बीज, उर्वरक, पेस्टीसाइड का व्यापार करने के लिए अनिवार्य लाइसेंस पाने के लिए पात्र हो जाते हैं।
Comment List