देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 43,654 नए संक्रमित, 640 लोगों की गई जान, 41678 मरीज हुए स्वस्थ

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 43,654 नए संक्रमित, 640 लोगों की गई जान, 41678 मरीज हुए स्वस्थ

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है और 640 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है और 640 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गया है। इस दौरान 41,678 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,06,63,147 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 1,336 बढ़कर 3 लाख 99 हजार 436 हो गए हैं। इसी अवधि में 640 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 22 हजार 022 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6,641 घटकर 85,447 रह गए हैं, जबकि 245 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,859 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 8,558 बढ़कर 1,458,76 हो गए हैं और अब तक 16,326 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 570 घटकर 22,510 रह गए हैं, जबकि अब तक 36,437 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 574 घटकर 22,188 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण ने 33,966 लोगों की जिंदगी लील ली है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 20,965 रह गए हैं, जबकि 13,292 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 186 घटकर 11380 रह गए हैं और इस संक्रमण से 18,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,237 हो गए हैं, जबकि 3,791 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 128 घटकर 2,390 रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 13,519 है। पंजाब में कोरोना के एक्टिव केस 54 घटकर 583 रह गए हैं और अब तक 16,281 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 27 घटकर 285 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 33 बढ़कर 570 हो गए हैं और अब तक 25,046 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 2 घटकर 138 रह गए हैं, जबकि 10,512 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 59 घटकर 798 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,754 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं