जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत उगाडा जिले के निवासी बाबर अली के रूप में हुई है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपोरा के चंदाजी में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आज तड़के संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील करने के बाद सुरक्षा बल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो इलाके में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी मारा गया।

सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत उगाडा जिले के निवासी बाबर अली के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए थे। उस दौरान अली शोकबाबा जंगल से भाग गया था। उन्होंने बताया कि अली पर लगातार नजर रखी जा रही थी और आज उसे घेर लिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं