लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, सिर्फ अंतिम आवेदन ही होगा मान्य : अब 5378 पदों के लिए होगी पटवार परीक्षा

लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, सिर्फ अंतिम आवेदन ही होगा मान्य : अब 5378 पदों के लिए होगी पटवार परीक्षा

951 पद में किया इजाफा, तीन घंटे की दो पारियों में परीक्षा

जयपुर। प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती के लिए पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। दुर्गापुरा स्थित राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा में 951 पदों में इजाफा किया है।
अब 23 और 24 अक्टूबर को पटवार के 5 हजार 378 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा होगी। इसको लेकर चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें तीन घंटे की दो-दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। 23 अक्टूबर को पहली पारी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे। बता दें कि पहले पटवारी भर्ती परीक्षा पहले 4421 पदों के लिए होनी थी, लेकिन सरकार ने पदों की संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी थी।

भ्रामक जानकारी पर नहीं करें विश्वास

बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षार्थी अपने ई-प्रवेश पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर या जानकारी पर विश्वास नहीं करें। चयन बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय स्तर के मीडिया में जारी खबरों और बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञप्ति को ही सही  माना जाए।

8,169 अभ्यर्थियों ने एक से अधिक  आवेदन किए
चयन बोर्ड ने 8169 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया है, जिन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा में एक से अधिक आवेदन किए थे। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठने वाले इन अभ्यर्थियों का सिर्फ अंतिम आवेदन ही मान्य होगा। इन अभ्यर्थियों द्वारा पहले भरे गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। अंतिम आवेदन के आधार पर ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह बोर्ड आॅफिस में संपर्क कर सकता है।

ऐसा होगा पेपर
परीक्षा में प्रश्न पत्र को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है। इस दौरान कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

एक ही दिन में दो परीक्षा :जूनियर असिस्टेंट व कॉमर्शियल असिस्टेंट 22 से 25 तक, पटवारी की परीक्षा 23-24 अक्टूबर को

 प्रदेश के लाखों बेरोजगार परीक्षार्थी दो प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट टकराने से एक बार फिर परेशान है। इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को है। वहीं विद्युत विभाग की जूनियर असिस्टेंट व कॉमर्शियल असिस्टेंट की परीक्षाएं 22 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित है।  ऐसे में अब अभ्यर्थी परेशान हैं कि कौन सी परीक्षा में वह शामिल हो और कौन सी परीक्षा छोड़े। परेशान अभ्यर्थी अब चयन बोर्ड से मांग कर रहे हैं कि पटवारी परीक्षा की डेट में बदलाव किया जाए, जिससे वे दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकें। उनका कहना है कि विद्युत विभाग की परीक्षा का आयोजन दो पारियों में लगातार चार दिन होना है। इसके चलते वह 23 और 24 को होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। यदि वह इसमें शामिल होते हैं तो विद्युत विभाग की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ बोर्ड को परीक्षा की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए।

सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन प्रतियोगी परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी
 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर आई है। भर्ती को लेकर संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 पदों और फायरमैन के 600 पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। अग्निशमन अधिकारी व फायरमैन भर्ती में आवेदन करने का मौका भी दिया गया है। बोर्ड की ओर से आवेदन तिथि को भी अब 16 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स