पशु चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों पर कार्रवाई

हेल्थ ऑफिस पलसाना का औचक निरीक्षण किया

पशु चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों में से छह कार्मिकों के अनुपस्थित मिलने पर निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। 

जयपुर। पशुपालन शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने सीकर प्रवास के दौरान जिले की पशु चिकित्सा संस्थाओं, प्रयोगशालाओं तथा जिला स्तरीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अच्छा कार्य करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं काम में कोताही बरतने वालों को निलंबित किया गया। डॉ.शर्मा प्रात: 9 बजे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस पलसाना का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अनुपस्थित मिलने पर लैब असिस्टेंट को निलम्बित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में साफ -सफाई व्यवस्था तथा सामान व उपकरण के संधारण एवं अनुपयोगी समान के निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ब्लॉक पलसाना में स्थापित मोबाइल वेटरनरी यूनिट के पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक उपस्थित मिले, लेकिन एमवीयू का वाहन चालक नदारद पाया गया। बार-बार निर्देश के बाद भी मोबाइल यूनिट का वाहन प्रात: 9:20 बजे तक ब्लॉक कार्यालय पर नहीं लाया गया। इस पर डॉ शर्मा ने निदेशक पशुपालन एवं योजना प्रभारी को सेवा प्रदाता कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों में से छह कार्मिकों के अनुपस्थित मिलने पर निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। 

 इनका किया सम्मान

सीकर मुख्यालय पर पदस्थापित डॉ.अंजन बल को पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक सीकर में उत्कृष्ट उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने, डॉ.वीरेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट रोग निदान सेवाएं प्रदान करने तथा डॉ.दिनेश कुमार खीचड़ को गोपालन विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट विभागीय कार्य के लिए जिला कार्यालय झुंझुनूं में बीवीएचओ अलसीसर के डॉ अनिल कुमार, चिड़ावा के डॉ राजेश सिंगला को स्मॉल एनिमल ट्रीटमेंट तथा सिंघाना के डॉ मांगेलाल जांगिड़ को सर्जिकल प्रोसीजर्स के लिए और आबूसर के डॉ जयपाल फोगाट को गायनेलॉजिकल प्रासीजर्स के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

8 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़, अमृत मिशन के तहत प्रक्रिया होगी शुरू 8 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़, अमृत मिशन के तहत प्रक्रिया होगी शुरू
प्रदेश में अमृत मिशन के तहत करीब 8 लाख घरों को नल से पानी मुहैया करवाने पर करीब 5 हजार...
अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का चूहों ने कुतरा पैर, इलाज के दौरान मौत