भाजपा ने उपचुनाव के प्रत्याशी किए घोषित, वल्लभनगर से झाला और धरियावद से खेत सिंह होंगे प्रत्याशी
BJP उप चुनाव प्रत्याशी: वल्लभनगर में आखिर कटारिया की चली, धरियावद में गौतम के बेटे की जगह खेत सिंह पर भरोसा
जयपुर। विधानसभा उपचुनाव में वल्लभनगर सीट पर आखिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आगे पार्टी की प्रदेश इकाई को झुकना पड़ा है। वल्लभनगर से पूर्व विधायक और जनता सेना के प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कंवर को टिकट नहीं दिया गया है। हिम्मत सिंह झाला पर राजपूत कार्ड खेला गया है। भाजपा की प्रदेश इकाई वल्लभनगर में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दो पिछले चुनाव से दूसरे नंबर पर वोट लेने वाले जनता सेना के प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर या की पत्नी दीपेंद्र कवर में से किसी एक को टिकट देना चाहती थी लेकिन कटारिया की भिंडर के साथ पुरानी अदावत आड़े आ गई । कटारिया, भिंडर या उनके किसी परिजन को टिकट देने के विरोध में आ गए और भिंडर परिवार को प्रदेश इकाई के राजी होने के बावजूद टिकट नहीं लेने दिया है। पिछले दो चुनावों में भी कटारिया की वजह से ही भिंडर को भाजपा की टिकट से हाथ धोना पड़ा है।
भिंडर 2008 में भाजपा की टिकट पर वल्लभनगर से चुनाव जीते थे। लेकिन उसके बाद कटारिया लगातार उनकी टिकट कटवा रहे हैं। उपचुनाव में भी उनकी पत्नी को उन्होंने अब टिकट नहीं लेने दिया है । ऐसे में साफ है कि पार्टी आलाकमान कटारिया के आगे अपनी नही चला सका और भिंडर की जगह राजपूत वोट बैंक में सेंधमारी के लिए हिम्मत सिंह झाला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर धरियावद में भाजपा ने चौंकाने वाला फैसला किया है। यहां भाजपा ने सहानुभूति की लहर पर भरोसा करने की जगह नए चेहरे पर भरोसा जताया है। यहां नए चेहरे खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले तीन उपचुनाव में भाजपा को काग्रेस सहानुभूति की जीत मिली थी लेकिन भाजपा ने यहां धरियावद से अपने दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा की सहानुभूति की लहर पर विश्वास करने की जगह नए चेहरे पर विश्वास किया है और गौतम लाल मीणा के बेटे कन्हैया लाल मीणा जिनका नाम लगभग तय माना जा रहा था ,उसकी जगह खेत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Comment List