प्रदेश में सीआरआईएफ योजना के तहत 27 सड़क विकास कार्यों की स्वीकृति
1154.47 करोड़ रुपए की लागत का विकास कार्य मंजूर
राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नई दिल्ली में श्री गडकरी से मिलकर राजस्थान को सेन्ट्रल रोड़ तथा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-सीआरआईएफ से ज्यादा सड़कें स्वीकृत करने की मांग की थी।
जयपुर। केन्द्र सरकार ने राजस्थान में सीआरआईएफ (राज्य सड़क) योजना के तहत 1154.47 करोड़ रुपए की लागत के 748.80 किलोमीटर लंबाई के 27 राज्य सड़क विकास कार्यों को स्वीकृति दी है। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही सीआरआईएफ सेतु बंधन योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 30 करोड़ रुपए की लागत के आरयूबी निर्माण की भी मंजूरी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नई दिल्ली में श्री गडकरी से मिलकर राजस्थान को सेन्ट्रल रोड़ तथा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-सीआरआईएफ से ज्यादा सड़कें स्वीकृत करने की मांग की थी।
Comment List