आईआईटी और एनआईटी जोसा काउंसलिंग का शेड्यूल जारी : जेईई एडवांस्ड का परिणाम 15 को

आईआईटी और एनआईटी जोसा काउंसलिंग का शेड्यूल जारी : जेईई एडवांस्ड का परिणाम 15 को

छह राउण्ड में ऑनलाइन होगी काउंसलिंग, 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग

 जयपुर। देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी होगा। इसके अगले दिन 16 अक्टूबर से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग की ओर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई में प्रवेश मिलेगा। जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया है। सम्पूर्ण काउंसलिंग ऑनलाइन होगी।


जोसा काउंसलिंग का कार्यक्रम
इस वर्ष आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर से 24 नवंबर के मध्य छह राउण्ड्स में होगी। विद्यार्थी 16 अक्टूबर से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक है। 27 अक्टूबर को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन एक नवंबर, तीसरे का छह नवंबर, चौथे का 10 नवंबर, पांचवें का 14 नवंबर को होगा। अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 18 नवंबर को होगा। इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउण्ड्स में संपन्न होगी। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 24 नवंबर तक करनी होगी।


ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज

जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा। अन्यथा उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी।

जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा। ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगिरी वाले स्टूडेंट्स को उनकी कैटेगिरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी। इस प्रकार कैटेगिरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगिरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है। 

Read More मणिपाल विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिली डिग्रीयां

Post Comment

Comment List