MES कर्मचारी हिरासत में : ISI को भेज रहा था गोपनीय सूचनाएं
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसिंह 30 वर्ष निवासी माउंट आबू को पाक खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करते पकड़ा है।
जोधपुर। देश की खुफिया एजेंसियों ने जोधपुर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। इस कर्मचारी पर सैन्य निर्माण से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप है। उसे जोधपुर से जयपुर लेकर गए हैं, जहां उससे खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है ताकि इसके नेटवर्क का पता लग सके।
राजस्थान की इंटेलिजेंस विंग ने मिलिट्री चीफ इंजीनियर जोन ऑफिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसिंह 30 वर्ष निवासी माउंट आबू को पाक खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करते पकड़ा है। रामसिंह अपने कार्यालय में सैन्य क्षेत्र में प्रस्तावित निर्माण योजनाओं के गोपनीय पत्रों की फोटो को खींचकर सीमा पार पाकिस्तान भेजने का कार्य करता था जिसके बाद जब खुफिया एजेंसियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह होने लगा तो उसपर नजर रखना शुरू कर दिया। पिछले दो माह से उस पर लगातार नजर रखी गई थी। इसके बाद मौका देख इंटेलिजेंस एजेंसी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
Comment List