राजभवन में राशन भिजवाने का एग्रीमेंट करने आया था दुकान पर फर्जी इंस्पेक्टर, गिरफ्तार
2015 से 2019 तक आर्मी, पुलिस और आबकारी में नौकरी लगाने के मामले में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी
जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को फर्जी इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने पहुंचे बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश एसीबी, आबकारी, राजस्थान पुलिस, राजभवन सचिव और एनआईए का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी कालूराम उर्फ राहुल शेखावत रावला श्रीगंगानगर का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से तीन मोबाइल, दो लग्जरी कार, चार पुलिस वर्दी, अलग-अलग एजेंसियों के फर्जी आईकार्ड, मोहरे और लैटर हैड बरामद किया है। आरोपी साल 2015 से 2019 तक आर्मी, पुलिस और आबकारी में नौकरी लगाने के नाम पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 20 मुकदमों में गिरफ्तार हो चुका है।
क्या है मामला
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि बीती 16 अक्टूबर को पीड़ित दुकानदार मनीष रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कमानी रोड पर नेशनल किराणा स्टोर के नाम से उसकी परचूनी की दुकान है। पिछले कई दिनों से एक व्यक्ति आता है। वह अपने आप को राजस्थान पुलिस का इंस्पेक्टर बताते हुए चांदपोल पुलिस लाइन का इंचार्ज बताता है। दो दिन पहले आरोपी ने दुकान पर आकर कहा कि उसे पुलिस लाइन, राजभवन व एक अन्य जगह राशन भिजवाना है। इसलिए सामान आपकी दुकान से खरीदेंगे। प्रत्येक 15 दिन में 25 क्विंटल आटा और अन्य सामान जाएगा। इस पर आरोपी ने तीन लैटर हैड दे दिए, जिनके साथ सामान की लिस्ट भी लगी हुई थी। उसने अपना पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया। फिर आरोपी आॅर्डर देकर चला गया। जब दुकानदार को शक हुआ तो उसने अपने परिचित पुलिसकर्मियों से बातचीत की तो पता चला कि इस नाम का कोई इंस्पेक्टर नहीं है। तब उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर स्पेशल टीम के सदस्य बलराम और मालीराम ने दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखकर आरोपी की पहचान की और आरोपी जब दोबारा से दुकान पहुंचा तो उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि जब आरोपी को पकड़ा तो उसने खुद को एसीबी का अफसर बताकर धमकाने लगा। आरोपी के पास राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर, एसीबी इंस्पेक्टर व आबकारी इंस्पेक्टर के तीन आई कार्ड मिले हैं। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की 14 सील मोहर मिली है। आरोपी पूर्व में होमगार्ड श्रीगंगानर में ड्यूटी कर चुका है।
Comment List