आदित्य रॉय कपूर के वेडिंग प्लान्स

अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं।

आदित्य रॉय कपूर के वेडिंग प्लान्स

आदित्य ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद है। एक्टर ने कहा, फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना, मेरा गिटार बजाना, स्पोर्ट और ट्रैवल करने में मुझे सुकून मिलता है। जब आप ट्रैवल करते हैं तो आप हमेशा रिफ्रेश होकर लौटते हैं।

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। करण जौहर भी अपने चैट शो में अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप में होने का हिंट देते दिखे थे। अनन्या ने बताया था कि उन्हें आदित्य हॉट लगते हैं। अब आदित्य रॉय कपूर ने अपने मैरिज प्लान्स पर बात की है।


आदित्य रॉय कपूर ने बातचीत में अपने वेडिंग प्लान्स भी बताए। शादी के सवाल पर आदित्य ने कहा, मैं शादी में बिल्कुल यकीन रखता हूं। अगर होगी तो हो जाएगी। ये कुछ ऐसा नहीं है, जिसे मैं मेनिफेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हर दिन को वैसे ही लेता हूं जैसे कि आता है, इसलिए अगर शादी होनी है, तो होगी। मैंने अभी कोई प्लान्स नहीं बनाए हैं।


आदित्य ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद है। एक्टर ने कहा, फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना, मेरा गिटार बजाना, स्पोर्ट और ट्रैवल करने में मुझे सुकून मिलता है। जब आप ट्रैवल करते हैं तो आप हमेशा रिफ्रेश होकर लौटते हैं। आपका चीजों को देखने का नजरिया बदल जाता है, तो इसमें बहुत सुकून मिलता है।  आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने आॅफि शियली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है, लेकिन दोनों के अफेयर की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। आदित्य के नाम पर करण के शो में अनन्या ब्लश करती दिखी थीं। करण जौहर ने भी अनन्या को आदित्य के नाम से टीज किया था। अब फैंस बस यही चाहते हैं कि दोनों अपना रिलेशनशिप को कंफ र्म कर दें और हमेशा एक दूसरे के साथ रहें।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

बकरियों पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, 9 बकरियों सहित एक भैस को उतारा मौत के घाट बकरियों पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, 9 बकरियों सहित एक भैस को उतारा मौत के घाट
लालसोट। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजोली के टोडागांगा धाकड्या ग्राम में विगत तीन दिन से ग्रामीण डर व दहशत...
प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों से संबंधित 17 वृहद् कार्यों हेतु 300 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी
मोदी हमारी सरकार की योजनाओं में खामियां निकाल कर बताएं: रंधावा
कंगना रनौत की फिल्म तेजस का टीजर रिलीज
Lal Salaam Movie: 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम
अभी दशहरा मेले में सर्कस को लेकर असमंजस
दिल्ली में ISIS का संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज को किया गिरफ्तार