25 साल से कहीं बाहर डिनर पर नहीं गए सलमान खान : किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें अभिनेता ने क्या कहा
अभिनेता ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के हो जाएंगे। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने खुलासा किया कि पिछले 25-26 साल से वह बाहर डिनर पर नहीं गए। उनकी दिनचर्या शूटिंग, घर, एयरपोर्ट और होटल तक सीमित है। सलमान ने कहा कि उन्हें यह रूटीन पसंद है और वह फैंस के प्यार और इज्जत के लिए लगातार मेहनत करते हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने वाले हैं। इंडस्ट्री में 35 साल से अधिक समय बिताने वाले ‘भाईजान’ सलमान ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया। अपनी फिटनेस और हेल्थ के प्रति जागरूक सलमान खान इन दिनों सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे।
फेस्टिवल के ‘इन कन्वर्सेशन विथ’ सेशन में अभिनेता ने अपनी जीवनशैली का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले 25-26 साल से वह कहीं बाहर डिनर पर नहीं गए हैं। उनकी दिनचर्या शूटिंग, घर, एयरपोर्ट और होटल तक सीमित है। सलमान ने कहा कि उन्हें इस रूटीन से कोई परेशानी नहीं है और यह स्टारडम उन्हें पसंद है। उन्होंने यह भी कहा कि बीच-बीच में थोड़ा आलसी होने का अनुभव भी होता है, लेकिन वह इसे एंजॉय करते हैं और हमेशा अपने फैंस के प्यार और इज्जत के लिए मेहनत करते हैं।

Comment List