मध्य प्रदेश के कुख्यात चार बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने की नाकाबंदी, बदमाशों ने थानाप्रभारी पर तानी पिस्टल

मध्य प्रदेश के कुख्यात चार बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने इन्हें नौ दुकान कालवाड रोड़ पर रैकी करने के दौरान बोलेरो वाहन के आगे-पीछे पिकअप कैम्पर लगाकर रोक लिया और हथियारों के साथ दबोच लिया।

करधनी थाना और डीएसटी टीम ने शुक्रवार को लूट व डकैती करने वाली मध्य प्रदेश की गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये ज्वैलरी के शोरूमों में रैकी के बाद डकैती डालने वाले थे। पुलिस ने इन्हें नौ दुकान कालवाड रोड़ पर रैकी करने के दौरान बोलेरो वाहन के आगे-पीछे पिकअप कैम्पर लगाकर रोक लिया और हथियारों के साथ दबोच लिया। इस दौरान बदमाशों ने करधनी थानाप्रभारी बीएल मीणा पर पिस्टल तान दी लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को दबोच लिया। इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल, तीन मैग्जीन, 13 जिन्दा कारतूस, दो एयर गन, नकब, मास्टर, चाबियां, बोलेरा वाहन बरामद किए हैं। इन बदमाशों ने पूर्व में भी वर्ष 2016 में निवारू रोड झोटवाड़ा में ज्वैलरी शोरूम व्यापारी को गोली मारकर लूट की वारदात की थी।

गिरफ्तार आरोपित पंकज शर्मा उर्फ  ढोलू (35) अम्बा मध्यप्रदेश, सन्तोष सिंह चौहान उर्फ  कृष्णा (22) अम्बा मध्यप्रदेश, भूपेश यादव उर्फ  भूपेन्द्र (30) मुरैना मध्यप्रदेश और तरुण गौड़ (30) पाली का रहने वाला है। इनके कब्जे से दो लोडेड पिस्टल 32 बोर, 13 जिन्दा कारतूस, एक एक्स्ट्रा मैग्जीन, दो एयर गन, दो नकब, चार मास्टर चाबी और एक बोलेरा जब्त की है। इन बदमाशों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे लूट समेत अन्य वारदात के दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक बोलेरो में मध्यप्रदेश की तरफ से
चार बदमाश हथियार लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे हैं। अभी वह कालवाड की ओर से झोटवाड़ा की तरफ  आएंगे। इस सूचना पर टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने टीम ने कालवाड़ रोड़ गोविन्दम टावर के सामने नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान कालवाड़ की ओर से एक बोलेरो आती हुई दिखाई दी। सीआई मीणा ने बोलेरो को घेरकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बोलेरो चालक ने उसे भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद मीणा और दूसरी टीम के प्रभारी गुरुभूपेन्द्र सिंह ने पीछा कर बोलेरो को घेर लिया। जब बदमाशों ने गाड़ी के गेट नहीं खोले तो शीशा तोड़कर गेट खोला। गेट खोलते ही ड्राइवर की साइड वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अचानक बोलेरो से नीचे उतरकर एक पिस्टल अपने दाहिने हाथ में लेकर बनवारी लाल मीणा पर तान दी। उन्होंने तुरंत बदमाश को कब्जे में लिया और हथियार छीन लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में