सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला के काटे बाल : छह घंटे तक बनाए रखा बंधक

सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला के काटे बाल : छह घंटे तक बनाए रखा बंधक

पीड़िता के 5 साल के बेटे को भी पीटा, एक आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

 नागौर। जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में 35 साल की एक महिला से गैंगरेप के बाद उसके बाल काट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और करीब 6 घंटे तक एक ढाणी में बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं इस दौरान बीच-बचाव में 5 साल के बेटा भी आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। जब महिला के पति को स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को छुड़ाया। घटना के अनुसार बुधवार दोपहर पीड़िता अपने बच्चे के साथ घर का सामान लेकर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार 3 आरोपी  आए और महिला को रास्ते में रोक लिया। इनमें से एक ने महिला के पेट में जोर से लात मारी। जिससे वो अचेत होकर नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी उसे घसीटकर अपनी ढाणी में ले गए। जहां मारपीट के बाद आरोपियों ने उसके बाल काट दिए। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उससे बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस को आता देख महिला को ढाणी के बाहर फेंका
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन को रास्ते में बाइक पर आए सेराराम, उदाराम और घनश्याम ने उसे रोक लिया। उसने बताया कि पास ही रहने वाले युवक ने मुझे ये जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय सरपंच और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपियों ने पीड़िता को ढाणी के बाहर पटक दिया और मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस पीड़िता को लेकर थाने पहुंची। पुलिस को सूचना मिलने के बाद देर शाम करीब 7.30 बजे महिला को  छुड़ाने के लिए पहुंचे। इस दौरान महिला ढाणी के बाहर बेसुध हालात में थी। घटना के बाद नागौर सीओ विनोद सीपा भी मौके पर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता का शहर के जेएलएन हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया है। पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। वहीं एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स