
अजमेर: रेलवे स्टेशन से 1 किलो अफीम बरामद
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
अजमेर जीआरपी थानाधिकारी फूलचन्द ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर छुपने लगा।
अजमेर। जीआरपी थाने की विशेष टीम ने एक किलोग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए है। जीआरपी आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारें में पूछताछ कर रही है।
अजमेर जीआरपी थानाधिकारी फूलचन्द ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर छुपने लगा। इस पर उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हो गई। अफीम के बारे में उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर आरोपी जोधपुर निवासी सुरेश विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List