आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा : मीडियम लेवल का रहा पेपर : कुछ सवाल आसान तो कुछ सवाल काफी रहे टफ
सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से आज बुधवार को आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच अयोजित हुई। परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेशभर में 2046 सेंटर बनाए थे, इनमें सबसे ज्यादा 259 केंद्र जयपुर में थे।
परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद आयोग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।इसके साथ ही प्रदेश के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जहां संदिग्ध छात्रों की विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लाइंग स्क्वायड, ऑब्जर्वर, केंद्र अधीक्षक और आंतरिक सतर्कता दल के साथ विशेष निगरानी दल बनाया गया है, जो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे। परीक्षा में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती के लिए देशभर के 6 लाख 48 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर का लेवल मीडियम रहा जिसमें कुछ सवाल आसान थे तो कुछ सवाल काफी टफ थे ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड़ा
नेट बंद ही रही
परीक्षा शुरू होने से पहले ही जयपुर समेत प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में परीक्षा के दौरान सरकार ने नेटबंदी लगा थी। ऐसे में कई जिलों में सुबह 6 तो कुछ जिलों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद है। इस दौरान लीज लाइन को छोड़कर समस्त प्रकार की इंटरनेट सेवा बंद रही। दोपहर 1 बजे बाद प्रदेश के शहरों में इंटरनेट सेवा बहाल हुई।
Comment List