आज रौद्र रूप में पहुंच सकती है चंबल नदी

कलक्टर ने दिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

आज रौद्र रूप में पहुंच सकती है चंबल नदी

कलक्टर ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता निचली यमुना मण्डल केन्द्र जल आयोग आगरा द्वारा अवगत कराया गया है कि चम्बल नदी का जल स्तर 18 अगस्त को 135 से 136 मीटर तक पहुंचने की संभावना है, जबकि धौलपुर में चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है।

धौलपुर। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण चम्बल नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते गुरुवार को जिले में चंबल नदी रौद्र रूप पर पहुंच सकती है। बुधवार शाम को 7 बजे चंबल नदी का जलस्तर 133.10 मीटर दर्ज किया गया। वहीं चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को आवश्यक राहत व बचाव सम्बंधी तैयारियों के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता निचली यमुना मण्डल केन्द्र जल आयोग आगरा द्वारा अवगत कराया गया है कि चम्बल नदी का जल स्तर 18 अगस्त को 135 से 136 मीटर तक पहुंचने की संभावना है, जबकि धौलपुर में चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है। कलक्टर ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त सूचना के अनुसार कोटा वैराज से 17 अगस्त को सुबह 13 गेट खोलकर 1 लाख 70 हजार 174 क्यूसेक पानी, राना प्रताप सागर बांध चित्तौड़गढ से 6 गेट खोलकर 1 लाख 76 हजार 682 क्यूसेक पानी, कालीसिंध बांध से 5 गेट खोलकर 69 हजार 187 क्यूसेक पानी एवं गांधी सागर बांध से 5 गेट खोलकर 1 लाख 62 हजार 780 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इस पानी की निकासी से चम्बल नदी में जल स्तर बढने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बाढ़ संभावित निचले क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखते हुए वहॉ रहने वाले निवासियों एवं पशुओं को तत्काल सुरक्षित स्थल तक पहुॅचाने एवं आपातकालीन बचाव राहत कार्य के लिए टीमें मय आवश्यक संसाधनों के तैयार रहने के निर्देश दिए है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें