रैंपवॉक कर कंटेस्टेंट्स ने दिखाया जीत का उत्साह
कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और स्टाइल के साथ रैंपवॉक कर कंटेस्टेंट्स ने अपनी जीत का उत्साह दिखाया। राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान सीजन 8 के टॉप 30 अनाउंसमेंट में यह देखने को मिला।
जयपुर। कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और स्टाइल के साथ रैंपवॉक कर कंटेस्टेंट्स ने अपनी जीत का उत्साह दिखाया। राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान सीजन 8 के टॉप 30 अनाउंसमेंट में यह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान पैजेंट की रेस में आगे बढ़ने वाली 30 गर्ल्स की सूची जारी की। फिनाले की तैयारियों का की सूचना देते हुए शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि आयोजित किए गए ऑडिशंस में गर्ल्स का भारी उत्साह देखने को मिला।
गर्ल्स ने ऑडिशंस दिए। कुछ ने टॉप 30 में स्थाना बनाया। इन सभी गर्ल्स को जीत की ओर बढ़ाते हुए ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन दिए जाएंगे। इस दौरान रैंपवॉक एक्सपर्ट अलेसिया राउत सभी गर्ल्स को रैंपवॉक के गुर सिखाएगी, जिसमें कई मानी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फैशन, ग्लैमर, पब्लिसिटी, एटिकेट्स और स्टाइल के टिप्स देंगे।
Comment List