शातिर आरोपी पकड़ा, 9 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार

ईनामी हिस्ट्रीशीटर के साथ दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

शातिर आरोपी पकड़ा, 9 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार

मुखबीर जरिए पुलिस थाना टोडारायसिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर व वांछित उसके साथी बावड़ी गांव में एक मोटरसाईकिल पर देखे गए है। पिछा कर तीनों को पकड़ कर तलाशी ली।  जिस पर उनके पास एक पिस्टल मय दो मैगजीन व 9 जिंदा कारतूस मिले।

टोडारायसिंह। पुलिस थाना टोडारायसिंह ने पुलिस थानें के 5 हजार रुपए के ईनामी हिस्ट्रीशीटर के साथ अन्य दो शातिर आरोपियों को पिस्टल मय 9 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार  मुखबीर जरिए पुलिस थाना टोडारायसिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर व वांछित उसके साथी बावड़ी गांव में एक मोटरसाईकिल पर देखे गए है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा सुशील मान के निर्देशानुसार पुलिस थानाधिकारी दातारसिंह सिंह ने हैडकास्टेबल भंवरलाल, कानि. बलवंत, श्योपाल, रामगणेश, राजेन्द्र, चालक महेन्द्र, साईबर सेल से राजेश कुमार मय टीम के साथ ग्राम बावड़ी पहुंचे और मोर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मय जाप्ता के भी सूचना देकर अवगत कराते हुए बावड़ी क्षेत्र में तलाश की।

तलाश के दौरान टोडारायसिंह से मालपुरा रोड़ पर पारीक कॉलेज के सामने मैन रोड़ पर मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। जिस पर एसएचओ सहित जाप्ते ने किशन उर्फ कृष्ण जाट को पहचान लिया और उन्होंने रुकवाने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिनका पीछा कर बड़ी मुश्किल से सावधानी पूर्वक पकड़ा। इसमें एक व्यक्ति खेतों की तरफ भागने लगा, जिसका पिछा कर तीनों को पकड़ कर तलाशी ली।  जिस पर उनके पास एक पिस्टल मय दो मैगजीन व 9 जिंदा कारतूस मिले। जिस पर किशन उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र रामनारायण जाट उम्र 30 साल निवासी नारायणपुरा खातयाली थाना टोउारायसिंह, हरिराम पुत्र भंवरलाल जाति यादव उम्र 26 साल निवासी नया बास उर्फ अहीरों की झौपड़ियों टोडारायसिंह, मुकेश कुमार पुत्र राधेश्याम जाट उम्र 29 साल हरभगतपुरा उर्फ टोपा थाना टोडारायसिंह को गिरफ्तार किया गया। कृष्णा कुमार काफी समय से तीन प्रकरणो में वांछित था। जिसकी राजस्थान सहित अन्य जगहों पर तलाशी की जा रही थी और उस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था। जिस पर टोंक व जयपुर जिले में दर्जन से अधिक मुकदमें भी दर्ज है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू
पुलिस ने मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। अधिकारियों के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के...
लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान शुरू
सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत