बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का मुख्यमंत्री पर तंज : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजदूगी में राजस्थान के शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया कि पैसे लेकर तबादले होते हैं
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार हो गया है - पूनियां
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए-नए प्रयोग करते हैं, उसमें आज प्रयोग किया कि उनकी अपनी सरकार के शिक्षा मंत्री व पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से पूछा कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं या नहीं, तो अध्यापकों ने कहा कि, राजस्थान सरकार के शासन में पैसे देकर ट्रांसफर होते हैं।
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए-नए प्रयोग करते हैं, उसमें आज प्रयोग किया कि उनकी अपनी सरकार के शिक्षा मंत्री व पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से पूछा कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं या नहीं, तो अध्यापकों ने कहा कि, राजस्थान सरकार के शासन में पैसे देकर ट्रांसफर होते हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार हो गया है, प्रशासन गांवों और शहरों के संग नहीं, रिश्तेदारों के संग है, इसलिए प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।
कांग्रेस सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसके प्रमाण इनकी सरकार के विधायक भरत सिंह से लेकर हेमाराम चौधरी और दीपेंद्र सिंह शेखावत इत्यादि तमाम नेताओं ने समय-समय पर दिए हैं। कभी मंथली की बात होती है तो कभी खनन घोटाले की बात होती है, और अब राजस्थान के बड़े वर्ग शिक्षकों ने इस बात पर मुहर लगा दी की राजस्थान में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार है।
Comment List