कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, कहा- मेरे पास अपनी आवाज बुलंद करने के कई मंच

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, कहा- मेरे पास अपनी आवाज बुलंद करने के कई मंच

सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया है। ट्विटर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की घटनाओं से संबंधित कंगना के उस विवादित ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की है जिसे प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अपमानजनक और राजनीति से प्रेरित माना गया।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया है। ट्विटर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की घटनाओं से संबंधित कंगना के उस विवादित ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की है जिसे प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अपमानजनक और राजनीति से प्रेरित माना गया। कंगना ने अपने ट्वीट में कहा कि यह भयानक है। हमें गुंडई को मारने के लिए सुपर गुंडई चाहिए। वह ताड़का की तरह है। मोदी जी वर्ष 2000 की शुरुआत वाले अपने विराट रूप को दिखाओ। उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन हैशटैग भी किया। ट्वीटर ने अपने बयान में कहा कि कंगना रनौत लगातार हमारी हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी का उल्लंघन कर रही थी, इसलिए उनका अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना ने कहा कि ऐसा कर ट्विटर ने मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और जन्म से गोरे लोगों को लगता है कि वे भूरे रंग के इंसान को गुलाम बनाने के हकदार हैं। वे आपको बताना चाहते हैं कि हमें क्या सोचना चाहिए, क्या बोलना चाहिए या क्या करना चाहिए। कंगना ने कहा कि मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं। मैं सिनेमा के जरिए भी अपनी कला को दिखा सकती हूं। कंगना ने कहा कि मेरा दिल इस देश के उन लोगों के लिए टूट जाता है जिन्हें यातना दी गई, गुलाम बनाया गया और सैंकड़ों सालों तक सेंसर किया गया, जो अभी तक है। इस दुख का कोई अंत नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती
वायदा बाजार में नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट आई।
8 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़, अमृत मिशन के तहत प्रक्रिया होगी शुरू
अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार