हमें सोनिया गांधी पर भरोसा, कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलेगा: पायलट
पायलट के बयान पर बयान जारी
जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भीलवाड़ा में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पांच राज्यों में उपचुनाव हुए थे पांचों राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। राजस्थान में तो भाजपा तीसरे चौथे स्थान पर आ गई। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जगह जो चुनाव हुए उन चुनावों में लोगों ने भाजपा को नकारा है और कांग्रेस को वोट दिए हैं। हम समझते हैं 7 साल का केंद्र सरकार का जो कुशासन काल रहा उसमें हर वर्ग दुखी रहा है। अब उन्होंने क्योंकि चुनाव आ रहे हैं उत्तर प्रदेश में। इस लिए पेट्रोल डीजल के वैट में कुछ कमी करी, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा है ना काफी है क्योंकि पेट्रोल 100रुपए पार कर गए हैं 950 हजार रुपए गैस सिलेंडर का दाम हो गया 1 साल से पूरे देश भर का किसान आंदोलित है। काले कानून किसानों के लिए बना दिए गए हैं। मध्यमवर्ग परेशान हैं, नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं।
हर दृष्टि से देख लीजिए उन्होंने कहा था सरकार में आने से पहले 1500000 रुपए हर खाते में देंगे किसान की आमदनी दुगनी करेंगे बेरोजगारी खत्म कर देंगे। तमाम मुद्दों पर सरकार विफल रही है कांग्रेस की यह कोशिश रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर विकल्प हम प्रस्तुत करें। जिस प्रकार से प्रियंका गांधी मेहनत कर रही है उत्तर प्रदेश में वहां पर भी आज अगर भाजपा का कोई विकल्प है तो कांग्रेस पार्टी है क्योंकि कांग्रेस हर मुद्दे पर दलितों के महिलाओं के अत्याचार होता है तो कांग्रेस आगे आकर उसका विरोध करती है इसलिए देशभर में भाजपा का कोई राष्ट्रीय स्तर पर कोई विकल्प बन सकता है तो वह कांग्रेस हैं काफी छोटी पार्टी भी है उनका भी सहयोग हम लेंगे इस दिशा में हम काम कर रहे हैं और हम हर बार इस बात को बोलते हैं जहां हम शासन कर रहे हैं हम जनता को और मजबूती देंगे उनके साथ और सहानुभूति दिखाएंगे तो निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी चाहे वो पंजाब हो चाहे वो राजस्थान हो 2023 में चुनाव राजस्थान के अंदर है 22 23 महीने का समय रह गया है इस तरह की सकारता सोनिया जी ने प्रदेश की सरकार ने एआईसीसी ने दिखाई है मुझे पूरा विश्वास है कि हम और कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देंगे जनता के बीच में जाएंगे 2023 में चुनाव होंगे तो निश्चित कांग्रेस की सरकार राजस्थान में बनेगी।
Comment List