आईआईटी में पहला सेमेस्टर ऑनलाइन 23 से 6 दिसम्बर बीच

आईआईटी में पहला सेमेस्टर ऑनलाइन 23 से 6 दिसम्बर बीच

आईआईटी एनआईटी, जोसा काउंसलिंग 2021: आंशिक प्रवेश फीस जमा कराने की तिथि 20 से 24 नवम्बर के मध्य

जयपुर। देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 114 कॉलेजों की जोसा द्वारा करवाई ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के अंतिम एवं छठे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम 5 बजे जारी होगा। आईआईटी में प्रवेश के लिए यह अंतिम काउंसलिंग राउंड है। विद्यार्थी जिन्हें इस राउंड में आईआईटी की सीट का आवंटन होगा, उन्हें आवंटित आईआईटी की वेबसाइट से शेष परीक्षा शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करनी होगी। इस वर्ष कोरोना के चलते आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है। आईआईटी द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार ज्यादातर आईआईटी की ऑनलाइन क्लासेज 23 नवंबर से 6 दिसम्बर के मध्य प्रारंभ होगी। इसमें आईआईटी गांधीनगर की क्लासेज 23 नवंबर, आईआईटी इंदौर, भुवनेश्वर, रूड़की की 26 नवंबर, आईआईटी दिल्ली, हैदराबाद, पल्लकड़ की 29 नवंबर, आईआईटी जम्मू की 30 नवंबर, आईआईटी वाराणसी, रोपर, मंडी, तिरुपति, कानपुर, मद्रास की क्लासेज एक दिसम्बर को, आईआईटी गुवाहाटी को 4 दिसम्बर, आईआईटी धनबाद की छह दिसम्बर से प्रारंभ होगी। अभी आईआईटी मुंबई, खरगपुर,पटना, जोधपुर, धारवाड़, गोवा, भिलाई  की वेबसाइट पर क्लासेज प्रारंभ होने की कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया 27 से 13 दिसंबर के बीच होगी
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को छठे राउंड में एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की सीट का आवंटन होगा। यदि ये विद्यार्थी एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें सर्वप्रथम आंशिक प्रवेश फीस जमा करानी होगी। अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को आंशिक प्रवेश फीस जमा 20 से 24 नवंबर के मध्य जमा करवानी होगी। विद्यार्थियों द्वारा काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी। वे विद्यार्थी जो अपने एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी आवंटित सीट सुरक्षित कर भी सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया 27 नवंबर से 13 दिसंबर के मध्य संपन्न होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली : एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू प्रतिबंधों में ढील देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार दिल्ली : एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू प्रतिबंधों में ढील देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू प्रतिबंधों में ढील देने से...
भागवत का जनसंख्या पर बयान बेतुका, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी तथा शिक्षा की चुनौतियों से वह अनभिज्ञ : जूली
ट्रक ऑपरेटर की सरकार से मांग, राजस्थान में रोका जाए अवैध बजरी परिवहन
भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
रोडवेज बसों में बढ़ सकता है किराया, सरकार को भेजा प्रस्ताव 
भाजपा ने अपने विधायक के खिलाफ की कार्रवाई, पार्टी के रुख के विपरीत बयान देने पर जारी किया नोटिस
मांगों को लेकर लामबंद हुए सरपंच, आंदोलन का ऐलान