आसमान में छाए काले बदल, कुछ इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी
20 नवंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा कोटा, जयपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान में काले बदल छाए हुए हैं और प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले चौबीस घंटों में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। जबकि उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश झाड़ोल, उदयपुर में 89 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक रानीवाड़ा, जालौर में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
शुक्रवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। 20 नवंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा कोटा, जयपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 21 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
Comment List