एनआईटी की खाली सीटों पर सीएसएबी काउंसलिंग, तीसरे राउंड़ के बाद भी मिल सकता है मौका
काउंसलिंग 24 अक्टूबर से प्रारंभ
विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई गई है, उन्हें 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा। अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
जयपुर। देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों की 54477 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड के सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 6 अक्टूबर शाम 5 बजे तक करनी होगी। विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई गई है, उन्हें 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा। अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को तीसरे राउंड तक सीट नहीं मिली है साथ ही जिनकी मिली सीट किसी भी कारण से कैंसिल हो गई है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। एनआईटी सिस्टम की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के उपरान्त सीएसएबी द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी। जिसकी समस्त जानकारी सीएसएबी वेबसाइट पर समयानुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी। यह काउंसलिंग 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।
Comment List