उम्मीद की खबर: प्रदेश में अब नए केस से ज्यादा रिकवर, 24 घंटे में आए 16815 नए रोगी, रिकवर हुए 17022

उम्मीद की खबर: प्रदेश में अब नए केस से ज्यादा रिकवर, 24 घंटे में आए 16815 नए रोगी, रिकवर हुए 17022

राजस्थान में बुधवार को तीसरे दिन भी केसों के कम होने का सिलसिला जारी है। तीन दिन में 9 फीसदी कोरोना के मरीज घटे हैं। बुधवार को 16,815 नए केस आए हैं, लेकिन राहत की खबर यह है कि पहली दफा दूसरी लहर के प्रचंड संक्रमण में नए रोगियों से ज्यादा बुधवार को 17022 रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों में 362 कमी आई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 1,96,683 रह गए हैं।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को तीसरे दिन भी केसों के कम होने का सिलसिला जारी है। तीन दिन में 9 फीसदी कोरोना के मरीज घटे हैं। बुधवार को 16,815 नए केस आए हैं, लेकिन राहत की खबर यह है कि पहली दफा दूसरी लहर के प्रचंड संक्रमण में नए रोगियों से ज्यादा बुधवार को 17022 रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों में 362 कमी आई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 1,96,683 रह गए हैं। कोरोना के नए केस कम होने से उम्मीद है, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। इसलिए अगर आप घर रहेंगे, सावधान रहेंगे तो अगले कुछ दिनों में कोरोना हार जाएगा। चिंता की बात यह है कि मौतों का सिलसिला बरकरार है। प्रदेश में बुधवार को भी 155 लोगों की जान गई।  

प्रदेश में बुधवार को 92687 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 18.14 फीसदी संक्रमण दर रही। गंगानगर में सबसे ज्यादा 56.46 संक्रमण दर रही। बुधवार को जयपुर, उदयपुर, गंगानगर जिलों को छोड़ दें तो अधिकांशत: जिलों में केसों में गिरावट का ट्रेंड जारी रहा। जयपुर में मंगलवार के मुकाबले ज्यादा 3301 नए केस हैं। वहीं उदयपुर में एकाएक विस्फोटक हालात बने हैं। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 1452 नए रोगी हैं। जोधपुर में केसों में कमी हुई है। यहां 1401 और पॉजिटिव आए हैं। वहीं अलवर, गंगानगर, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़ में 901 से कम 600 से अधिक, सीकर, चूरू, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, दौसा, धोलपुर में 600 के कम लेकिन 300 से ज्यादा केस, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, पाली, बाड़मेर, राजमसंद, करौली, नागौर, झुंझुनूं, भरतपुर में 300 से कम लेकिन 150 के बीच और शेष जिलों में 138 से लेकर 82 तक केस हैं।

मौतें 155, सर्वाधिक जयपुर में 43
बुधवार को भी जयपुर में 43, जोधपुर में 28, उदयपुर में 20, सीकर में 9, भीलवाड़ा, बीकानेर में 8-8, अजमेर में 6, अलवर में 5, कोटा में 4, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़, झालावाड़, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, नागौर, पाली, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर में 1-1 की मौत हुई है।  

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 3301, उदयपुर में 1452, जोधपुर में 1401, अलवर में 901, गंगानगर में 836, कोटा में 678, बीकानेर में 609, हनुमानगढ़ में 602, सीकर में 561, चूरू में 529, चित्तौड़गढ़ में 467, अजमेर में 457, जैसलमेर में 410, भीलवाड़ा में 390, सवाई माधोपुर में 345, झालावाड़ में 341, बारां में 324, दौसा में 312, धौलपुर में 302, डूंगरपुर में 295, प्रतापगढ़ में 258, पाली में 250, बाड़मेर में 245, राजसमंद में 211, करौली में 210, नागौर में 198, झुंझुनूं में 187, भरतपुर में 148, बूंदी में 138, बांसवाड़ा में 133, टोंक में 131, सिरोही में 111, जालोर में 82 संक्रमित मिले हैं।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि दो माह बाद सुखद खबर है कि प्रदेश में रिकवर होने वालों की संख्या नए केसों से ज्यादा है। एक मार्च को इससे पहले रिकवर होने वाले नए केस से ज्यादा थे। अगर आमजन जन अनुशासन पखवाड़ का सख्ती से पालन करेंगे, पूर्ण सहयोग करेंगे तो कोरोना तेजी से घटेगा। मृत्यु दर में भी गिरावट आ रही है। लक्षण दिखते ही जांच कराएं, ताकि इसे हरा सकें।

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के तीन...
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग
सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
बुरे फंसे पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद, कोर्ट मार्शल में आरोप तय
फ्रांस को लगा बड़ा झटका, चाड और सेनेगल ने सैन्य संबंध तोड़े
देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज