'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म की कमाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करेंगे सलमान खान

'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म की कमाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' से होने वाली कमाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को प्रदर्शित होने वाली है।

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' से होने वाली कमाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को प्रदर्शित होने वाली है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। इन सभी हालतों को देखते हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। सलमान खान भी कोरोना काल में पीड़ितों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करते हुए आ रहे हैं।

सलमान खान और जी एंटरटेनमेंट ने फैसला लिया है कि कोविड पीड़ितों की मदद करने के लिए वे ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स का दान करेंगे, जिसमें फिल्म राधे से होने वाली कमाई का सबसे बड़ा योगदान होगा। गौरतलब है कि 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़