जेल सेवा के 14 अधिकारियों का पदस्थापन
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
जयपुर। गृह विभाग ने शनिवार सुबह आदेश जारी कर राजस्थान कारागार विभाग में कार्यरत 14 अधिकारियों का पदस्थापन कर दिया। इनमें 7 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। आदेशानुसार परमजीत सिंह सिद्धु को केंद्रीय कारागार कोटा, सुमन मालीवाल को केंद्रीय कारागार अजमेर, आरपीएस प्रिति चौधरी की सेवाएं पुलिस विभाग को, ओमप्रकाश शर्मा को अधिक्षक मुख्यालय कारागृह जयपुर, राजपाल सिंह केंद्रीय कारागृह जोधपुर, मोईनुद्दिन पठान को केंद्रीय कारागृह गंगानगर, प्रदीप लखावत को प्राचार्य कारागृह प्रशिक्षण अजमेर, श्रवणलाल जाट को जिला कारागृह प्रतापगढ़, आर आन्नतेश्वर को केंद्रीय कारागृह बीकानेर, शिवेंद्र कुमार शर्मा को जिला कारागृह जयपुर, महेश बैरवा को मुख्यालय कारागृह जयपुर, अभिषेक शर्मा को विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास-दौसा, वैभव भारद्वाज को जिला कारागृह झालावाड़ और शिवम जोशी को जिला कारागृह बीकानेर में पदस्थापित किया गया है।
Comment List