
पुलिस ने 52 लोगों को सौंपे गुम हुए मोबाइल फोन
साइबर टीम के सहयोग से विशेष प्रयास
पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से विशेष प्रयास करके महुआ,अलवर, भरतपुर, करौली सवाई माधोपुर , दौसा व उत्तर प्रदेश से कुल 52 मोबाइल तलाश किए।
महुवा। थाने में लोगों को मोबाइल मिले तो वे खुश हो गए। दरअसल ये मोबाइल प्राप्त करने वाले लोग वही हैं जिनका मोबाइल किसी जगह पर गुम हो गया और उन्होंने थानों में मोबाइल गुम होने की गुमशुदगी दे रखी थी। बड़ी संख्या में मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद महुआ थाना पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से विशेष प्रयास करके महुआ,अलवर, भरतपुर, करौली सवाई माधोपुर , दौसा व उत्तर प्रदेश से कुल 52 मोबाइल तलाश किए।
डीएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि साइबर टीम थाना पुलिस की जांच के बाद कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बने सिंह, गौरीशंकर, दिनेश कुमार, सुरेंद्र, राजकुमार व अजय कुमार की टीम गठित करते हुए राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए रवाना किया जहां से लगभग 2 माह के अंतराल में मोबाइल बरामद करते हुए उन्हें पुलिस थाने में मालिकों को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 7 लाख से अधिक के मोबाइल पुलिस टीम ने बरामद किए हैं और उन 52 मोबाइलों को मोबाइल धारकों के को सुपुर्द किया। इस दौरान डीएसपी बृजेश कुमार ने अपने हाथों उन्हें मोबाइल वापस किए । ऐसे में कई महीनों पहले गुम मोबाइल वापस हाथ में आते ही लोग खुश नजर आए।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List