देश जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की है जरुरत : रामदेव
समान नागरिक संहिता वाला कार्यक्रम चल रहा है
वह यहां जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
जयपुर। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की जरूरत है, क्योंकि अभी भारत 140 करोड़ का हो चुका है। 150 करोड़ भी पहुंच जाएगा। वह यहां जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से अभी समान नागरिक संहिता वाला कार्यक्रम चल रहा है। एक देश-एक कानून होना ही चाहिए, वह हो ही जाएगा। देश में बड़े परिवर्तन हो चुके है।
रामदेव ने कहा कि मैं कई तरह के आतंकवाद की बात करता हूं। इसमें इंटेलेक्चुअल बैंकरप्सी यानी बौद्धिक दीवालियापन शामिल है। उनका भी इलाज देश में आप ही लोग करते हो। बौद्धिक रूप से छात्र क्षमता वान है। पढ़ाई में आगे है, लेकिन आंदोलन भी करते है। दोनों काम ठीक से करना आना चाहिए। उन्होंने कांग्रसे और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी पढ़ाई में नंबर एक रहा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List