गोवा: सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 26 मरीजों ने तोड़ा दम, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
ऑक्सीजन की कमी के चलते गोवा में 26 मरीजों की जान चली गई है। राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को बताया कि कि सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तड़के 2 से 6 बजे के बीच 26 मरीजों की मौत हो गई।
पणजी। ऑक्सीजन की कमी के चलते गोवा में 26 मरीजों की जान चली गई है। राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को बताया कि कि सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तड़के 2 से 6 बजे के बीच 26 मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने मौतों के कारणों पर कुछ नहीं कहा और बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अस्पताल का दौरा करने वाले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता और अस्पताल के कोरोना वार्ड में उसकी सप्लाई के बीच कमी मौतों की वजह हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सप्लाई की कोई समस्या नहीं है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने पत्रकारों से बातचीत में अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में कमी की बात मानी। उन्होंने कहा कि सोमवार को अस्पताल को 1200 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी, जबकि सप्लाई सिर्फ 400 सिलेंडर की हुई थी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
Comment List