बहुसंख्यकों को न्याय देने के लिए जाति जनगणना आवश्यक, इसके लिए जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष : राहुल गांधी

देश में सबको समान अवसर मिले, जिसकी जितनी भागीदारी है, उसको उतना हक मिले,

 बहुसंख्यकों को न्याय देने के लिए जाति जनगणना आवश्यक, इसके लिए जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष : राहुल गांधी

जाति जनगणना कराने के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी और यह काम होकर रहेगा। कांग्रेस ने पूरे देश में लगभग 3.50 लाख संविधान रक्षक बनाए हैं और आने वाले दिनों में कई अधिक रक्षक बनाए जाएंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने संविधान दिवस के अवसर पर देश में जातीय जनगणना और आनुपातिक आरक्षण के साथ-साथ मतदान प्रणाली में मतपत्र की वापसी को आवश्यक बताते हुए कहा है कि इससे लोगों को अधिकार मिलेंगे और लोकतंत्र मजबूत होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां तालकटोरा स्टेडियम में ''संविधान रक्षक अभियान-मेरी जान मेरा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबको उनका अधिकार दिलाकर बहुसंख्यकों को न्याय देने के लिए जाति जनगणना आवश्यक है और इसके लिए कांग्रेस का संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक संसद में इसे पारित नहीं कराया जाता है।  

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ चुन्न्दा उद्योगपतियों को मजबूत बनाया है और उनकी संपत्ति को कई गुना बढ़ाया है। देश में सबको समान अवसर मिले, जिसकी जितनी भागीदारी है, उसको उतना हक मिले, इसके लिए जाति गणना आवश्यक है और कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार यह काम शुरू कर चुकी है। खरगे ने चुनाव प्रणाली को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन- (ईवीएम) से नहीं, बल्कि मतपत्र से वोट दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया को पुन: लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव मतपत्र के जरिए कराये जाने चाहिए और कांग्रेस इसी प्रक्रिया से पूरे देश में चुनाव कराना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जाति जनगणना की मांग ने मोदी के डर को बढ़ा दिया है। वह जानते हैं कि जाति जनगणना होगी तो लोग अपना हक मांगेंगे और उन्हें जाना पड़ेगा। यह हक संविधान में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिला है लेकिन मोदी के नेतृत्व में इसी संविधान को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। देश को एक बनाने और मजबूत बनाने के लिए संविधान बनाया गया है और सदियों से कमजोर रही महिलाओं को अधिकार  देकर उनको मजबूत बनाया गया है।

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वे अब अपने कार्यक्रम में बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर लगाने लगे हैं। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहब के काम को जो महत्व दिया है, उसकी वजह से उनका सिर झुका है। वे बाबा साहब की तस्वीर लगाने लगे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अभियान के कारण उन्होंने बाबा साहब के सामने  झुकना शुरू कर दिया है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान का अपमान करते हैं। उनके लोग कहते हैं कि संविधान कुछ नहीं है और यदि संविधान कुछ नहीं है तो श्री मोदी प्रधानमंत्री क्यों है।

Read More दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील

गांधी ने ओबीसी, आदिवासी और दलितों को उनका हक दिलाने का वादा करते हुए कहा ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने आज संसद में संविधान दिवस पर समारोह का आयोजन किया लेकिन मैं दावा करता हूं मोदी ने  संविधान नहीं बढ़ा है और यदि पढ़े होते तो वह कार्य नहीं करते जो कर रहे हैं। संविधान भारत की हजारों साल की सोच का परिणाम है। बुद्ध से लेकर गांधी तक जो भी महापुरुष हुए हैं, उनकी सोच हमारे संविधान की इस पुस्तक में है। हमारी सरकार जिस भी राज्य में है, वहां संविधान के अनुसार काम कर रही है। कांग्रेस का प्रमुख एजेंडा जातीय जनगणना कराना है और कांग्रेस के शासन वाली हर सरकार इस एजेंडे पर काम कर रही है।

Read More मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना

उन्होंने कहा ''देश में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है। देश का पूरा सिस्टम दलितों, आदिवासियों को बोलने नहीं देता है और ये लोग कंपनियों में ऊंचे पद पर नहीं दिखते । देश में 200 कंपनियों की सूची बनाई जाये तो कोई भी आदिवासी या दलित शीर्ष पद पर नहीं होगा। आपको दवाई और बीमारी के इलाज में भारी रकम खर्च करनी पड़ती है तो सवाल है कि क्या यह पैसा किसी पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की जेब में जाता है, नहीं, यह पैसा सिर्फ 25 उद्योगपतियों के पास जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जातीय जनगणना को लोकसभा में पारित करके दिखाएंगे और आरक्षण के लिए 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म करेंगे।

Read More ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जाति जनगणना को लेकर पूरे देश में अलख जगाए हुए है और यह काम आवश्यक है क्योंकि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी। अगले साल जो जनगणना की बात की जानी है, उसमें जाति जनगणना कराने के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी और यह काम होकर रहेगा। कांग्रेस ने पूरे देश में लगभग 3.50 लाख संविधान रक्षक बनाए हैं और आने वाले दिनों में कई अधिक रक्षक बनाए जाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम