लोकसभा में फिर गूंजा अडानी का मुद्दा, शोर-शराबे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी

लोकसभा में फिर गूंजा अडानी का मुद्दा, शोर-शराबे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी

नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। अपराह्न 12 बजे सदन जैसे ही पुन: समवेत हुआ, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के सदस्य सदन के बीचो-बीच आकर संभल हिंसा मामले को लेकर नारेबाजी और शोरगुल करने लगे।

राय ने विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से अपने-अपने स्थानों पर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाना चाहते हैं, उन्हें इसका मौका दीजिए। विपक्षी सदस्यों पर राय की अपील का कोई असर नहीं हुआ और वे शोर-शराबा करते रहे। इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

इससे पहले आज पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर पर अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और तेलुगू देशम पार्टी के लक्ष्मीनारायण वाल्मीकि को प्रश्न पूछने के लिये पुकारा, लेकिन इसी बीच विपक्षी सदस्य अडानी मामले में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। भारी हंगामे के बीच कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने जवाब देना शुरू किया, लेकिन हंगामा और बढ़ गया। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अपील की कि प्रश्न काल उनका समय है। प्रश्न काल की कार्यवाही चलने दें और सभी अपने-अपने स्थान पर जायें, लेकिन हंगामा नहीं रुका। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 12 बजे तक स्थगित कर दी।

Post Comment

Comment List

Latest News

युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए  युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए 
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
अहमदाबाद विमान हादसा : भूमि के लिए ट्रैफिक जाम बना वरदान, 10 मिनट की देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट 
गृह राज्य मंत्री बेढम कल बाड़मेर दौरे पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की करेंगे समीक्षा 
मेडिकल विभाग का नया फरमान जारी, जो भामाशाहों पर पडेगा भारी : जूली ने कहा- दान या सेवा, प्रदाता की स्वेच्छा से दिए जाते हैं
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित समय अवधि में करें पूरी, मंजू राजपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ईरान पर हमला इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई : इस खतरे को कम करना चाहते हैं हम, श्लोमी ने कहा- हमलों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए 
फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार