कांग्रेस भ्रष्टाचारी लेकिन हमारी पार्टी भी अछूती नहीं : रूपाराम
मकराना के भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी को घेरा
नागौर। मकराना के भाजपा विधायक रूपाराम मुरावतिया ने नागौर जिला मुख्यालय पर भाजपा की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आयोजित जन आक्रोश आंदोलन की सभा में अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने पार्टी के नेताओं की ईमानदारी व सच्चाई पर सवाल खड़े किए। कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार से भरी हुई है, लेकिन यह भी दुर्भाग्य है कि हमारी पार्टी भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की बजाए अपनी पार्टी के लोगों से कहता हूं कि सच्चाई और अच्छाई के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा- विधानसभा में मुझे किसी ने कहा - अपने गिरेबान में झांकिए। मैंने कहा - गिरेबान खराब है तभी तो विपक्ष में बैठे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन हमारी पार्टी के बड़े नेता इस बात को नहीं कह रहे हैं, यह हमारा दुर्भाग्य है। मुरावतिया ने कहा कि आज कांग्रेस भ्रष्टाचार से भरी हुई है, लेकिन यह भी सही है कि भाजपा भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है। जब भी मिला खाने को तो खूब खाया, जब भी आरोप लगाने का मौका मिला, आरोप मढ़ दिया। मुरावतिया ने कहा कि विपक्ष कोई अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ करनी चाहिए, लेकिन हम झूठे और ढीट हो गए, इसलिए अच्छे कार्यों की तारीफ नहीं करते
राहुल सीधा व भोला आदमी
मुरावतिया ने कहा कि राहुल जी फिर जयपुर आ गए और छा गए। मां और मातृत्व पर सवाल खड़ा कर गए। फिर बोले-क्या है कि राहुल गांधी, सीधा व भोला आदमी है, ऐसे सीधे-साधे को घर का काम करना चाहिए, राजनीति में टांग अड़ा कर क्यों देश का नुकसान कर रहे हैं। विधायक मुरावतिया ने सवाल करते हुए कहा कि जिसमें मातृत्व नहीं है, वे मां कैसे हो सकती है। जिसमें हिदुत्व नहीं वो हिन्दू कैसे हो सकता है। जिसमें राष्ट्रीयता नहीं, वह राष्ट्र का कैसे हो सकता है। जिसमें इंसानियत नहीं वे इंसान नहीं। लेकिन गलती राहुल जी नहीं है, जिसने लिखकर दिया, उसकी गलती है।
Comment List