फास्ट ट्रैक मोड में किया जाना चाहिए भारतीय खाद्य निगम का कायाकल्प : गोयल
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वस्त्र तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात एफसीआई के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर उद्घाटन भाषण देते हुए कही।
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम का कायाकल्प फास्ट ट्रैक मोड में किया जाना चाहिए, ताकि यह संगठन देश के लोगों, गरीबों और किसानों की मदद करता रहे। केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वस्त्र तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात एफसीआई के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर उद्घाटन भाषण देते हुए कही। अपने भाषण में गोयल ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव को हर सप्ताह एफसीआई और केन्द्रीय भंडारण निगम के कायाकल्प करने के कार्यों की देखरेख करने और उन्हें पाक्षिक आधार पर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।
गोयल ने कहा कि बदलाव की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने वाले या देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एफसीआई में भ्रष्टाचार के कथित मामलों में चल रही जांच के बारे में गोयल ने कहा कि यह संगठन के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भ्रष्ट आचरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एफसीआई भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का पालन करेगा।

Comment List