उमा भारती लगाएंगी गौ अदालत, समाज से करेंगी गौरक्षा की अपील

10 से 15 फरवरी के बीच पहली गौ अदालत लगाएंगी

उमा भारती लगाएंगी गौ अदालत, समाज से करेंगी गौरक्षा की अपील

इन दिनों ओरछा में निवास कर रहीं भारती ने कहा कि भगवान राम राजा सरकार के दरबार में शराब की दुकान के सामने गाय खड़ी करके उनकी यही अपील है कि शराब पर नियंत्रण सरकार का धर्म और गऊ की सेवा समाज का धर्म।

भोपाल। पिछले कई दिन से मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार आंदोलन कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 10 दिन बाद गौ अदालत लगाएंगी, जिसमें वे लोगों से शराब छोड़ो, दूध पियो का आग्रह करेंगी।

भारती ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शराब मुक्ति अभियान का दूसरा अध्याय प्रारंभ किया है। वे 10 से 15 फरवरी के बीच पहली गौ अदालत लगाएंगी, जिसमें वे किसानों एवं समस्त समाज से निवेदन करेंगी कि शराब छोड़ो दूध पियो, गौ का पालन करो।

उन्होंने कहा कि सरकार की जगह समाज को इनके संरक्षण का प्रारंभ करना होगा, गौवंश सामाजिक अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी है। शराब वितरण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन गौ पालन, संरक्षण एवं संवर्धन, यह पूर्णतया समाज की जिम्मेदारी है।

इन दिनों ओरछा में निवास कर रहीं भारती ने कहा कि भगवान राम राजा सरकार के दरबार में शराब की दुकान के सामने गाय खड़ी करके उनकी यही अपील है कि शराब पर नियंत्रण सरकार का धर्म और गऊ की सेवा समाज का धर्म।

Read More अतीक अहमद का काफिला ठहरा झांसी में, तरह-तरह की बात करने लोग

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News