कोई तो बचा लो

छह देशों में भूकंप ने मचाई तबाही

कोई तो बचा लो

तुर्की समेत लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इजराइल और फलस्तीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें बड़े पैमान पर जान-माल का नुकसान हुआ है। तुर्की में आपातकाल लागू कर दिया है और तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

एजेंसी/इस्तांबुल/दमिश्क। तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे भूकंप का एक शक्तिशाली झटका महसूस किया गया है। जिसकी तीव्रता 7.8 थी। इसके बाद एक और शक्तिशाली झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 7.6 और दोपहर तीन बजे तीसरा बड़ा झटका लगा जिसकी तीव्रता 6.0 थी। भूकंप से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही हुई है। तुर्की में अब तक 1650 से अधिक लोगों के मरने की खबर है जबकि 5300 से अधिक अन्य घायल हैं। वहीं सीरिया में 1000 लोगों की जान गई और 1500 से अधिक जख्मी हैं। जिस समय भूकंप के ये झटके लगे उस समय लोग सोये हुए थे। भूकंप से गिरी इमारतों में दबे लोग मदद को चिल्ला रहे थे। तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि पूरे इलाके में एक के बाद एक 40 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की समेत लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इजराइल और फलस्तीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें बड़े पैमान पर जान-माल का नुकसान हुआ है। तुर्की में आपातकाल लागू कर दिया है और तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

इन शहरों में सबसे ज्यादा तबाही
अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर, मालट्या, नूरदगी समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई। यहां 1710 से ज्यादा बिल्डिंग गिरने की खबर है। कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

राहत सामग्री के साथ भारत से बचाव दल तुर्की जाएगा
नई दिल्ली। तुर्की में विनाशकारी भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तथा चिकित्सा की हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यहां प्रधानमंत्री कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में राहत सामग्री के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और चिकित्सा की टीमों को वहां भेजने का फैसला लिया गया। 

मोदी ने जताया शोक, सहायता का भरोसा दिया
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्की और सीरिया में सोमवार को विनाशकारी भूकंप में हुई जन-धन की हानि पर गहरा दुख जताया है और दोनों देशों को संकट की इस घड़ी में भारत से सहायता की प्रतिबद्धता जताई है। 

Read More नेहरू, इंदिरा और सोनिया...एसआईआर विवाद पर लोकसभा में अमित शाह की दहाड़, बोलें-'घुसपैठिए तय नहीं कर सकते CM-PM'

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण