राजस्थान सीनियर नेशनल के फाइनल में
पुरुष वालीबॉल टीम 42 साल पुराना इतिहास दोहराने से एक कदम दूर
फाइनल में राजस्थान का मुकाबला हरियाणा और सर्विसेज के मध्य दूसरे सेमी फाइनल की विजेता टीम से होगा।
जयपुर। राजस्थान की पुरुष वालीबाल टीम 42 साल पुराना इतिहास दोहराने से अब सिर्फ एक कदम दूर है। कप्तान दुष्यंत जाखड़ की अगुवाई में राजस्थान टीम ने गुवाहाटी में चल रही सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मजबूत तमिलनाडु को सीधे सेटों में 3-0 से शिकस्त दे 42 साल बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल में राजस्थान का मुकाबला हरियाणा और सर्विसेज के मध्य दूसरे सेमी फाइनल की विजेता टीम से होगा। राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने से कहीं मजबूत तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और 25-16, 25-17, 25-23 से जीत के साथ फाइनल में कदम रख दिया। राजस्थान वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी और सचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने कहा कि टीम 42 साल पुराना स्वर्णिम जीत का इतिहास दोहराएगी। राजस्थान टीम के कोच डॉ. शैलेश कुमार ने बताया कि आज के सेमी फाइनल मैच में राजस्थान की टीम शुरूआत से ही हावी रही।
कप्तान दुष्यन्त और प्रिंस ने जहां जबरदस्त ब्लॉक किए, वहीं लिबेरो कमलेश खटीक का डिफेंस लाजवाब रहा। चिराग, अजय, नियास और सुरेश के दमदार आक्रमण का प्रतिद्वंद्वी टीम के पास कोई जवाब नहीं था। राजस्थान की महिला टीम को आज सेमी फाइनल में केरल के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का अब गुरुवार को कांस्य पदक के लिए बंगाल से मुकाबला होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List