ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की संयुक्त सेना के कमांडर को किया बर्खास्त
संयुक्त बल अभियान (जेएफओ) के कमांडर थे एडुआर्ड मोस्कलेव
मोस्कलेव को पिछले साल मार्च में जेएफओ डिप्टी कमांडर से संयुक्त बलों के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था।
कीव। यूक्रेन के संयुक्त बल अभियान (जेएफओ) के कमांडर एडुआर्ड मोस्कलेव को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय की वेबसाइट पर इस आशय की डिक्री प्रकाशित की गई थी। बर्खास्तगी के लिए कोई कारण नहीं बताया गया। मोस्कलेव को पिछले साल मार्च में जेएफओ डिप्टी कमांडर से संयुक्त बलों के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने एक बार फिर बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश की ओर इस पर पुलिस को...
Comment List