महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से रबी की फसल, ऑर्किड को पहुंचा नुकसान
गेहूं, चना, प्याज बीज की फसल को नुकसान हुआ
महाराष्ट्र के कैबिनेट कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने राजस्व विभाग को बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुई क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है।
छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा और राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार दूसरे दिन गरज के साथ बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा तथा रबी की फसल, ऑर्किड और आम के बागानों को नुकसान पहुंचा।
महाराष्ट्र के कैबिनेट कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने राजस्व विभाग को बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुई क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है।
मराठवाड़ा के जालना और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में बेमौसम बारिश ने किसानों को प्रभावित किया है। इसके कारण फसलों की कटाई बाधित हुयी है।
राज्य के कुछ इलाकों में अब भी बारिश हो रही है। जनजीवन प्रभावित हो गया है। जालना जिले में भोकरदन, बदनापुर, मंथा और जालना तालुका के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे गेहूं, चना, प्याज बीज की फसल को नुकसान हुआ है।
जिले में बुधवार तक बारिश होने के आसार जताये गए हैं और किसान को फसलों के बर्बाद होने का डर सताये जा रहा है और किसान गेहूं की कटाई में जुटे हुए हैं। छत्रपति संभाजीनगर शहर और आसपास के इलाकों में कल देर रात झमाझम बारिश हुई।
शहर में आज सुबह तक झमाझम बारिश की झड़ी लगी रही। बताया जा रहा है कि तालुका के अदगांव में बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गयी। जिले में जहां कल फूलुंबरी, खुल्ताबाद, योग्यव, सिल्लोड तालुकों में बारिश हुई थी। वहीं, कन्नड़ तालुक में पेड़ उखडऩे से नागद-बनोती मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
नांदेड़ जिले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कल मध्य रात्रि मध्यम स्तर की बारिश हुयी। इस बीच मुंबई के कई हिस्सों, पालघर जिले में भी बारिश हुई, जबकि बोइसर के धनानीनगर इलाके में कुछ देर के लिए हल्की ओलावृष्टि हुई। नासिक, धुले, नंदुरबार और पालघर सहित कई जिलों में कल बारिश हुई। धुले जिले के सकरी तालुका में भारी ओलावृष्टि हुई। वहीं नासिक जिले में बारिश के कारण 191 गांवों की लगभग 2600 हेक्टेयर भूमि में फसल में बुरा असर पड़ा है।
Comment List