छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला : सैन्य वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया, 9 जवान शहीद
संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर के वापस आ रही थी
नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर उस वक्त किया, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर के वापस आ रही थी।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से दूर कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों की एक वाहन को उड़ा दिया, जिससे नौ जवान शहीद हो गए तथा कुछ जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर उस वक्त किया, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर के वापस आ रही थी।
इस ऑपरेशन में जवानों ने महिला माओवादी समेत पांच नक्सलियों को ढेर किया था। हमला अपराह्न दो बजकर 15 पर कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास हुआ था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबल के वाहन को उड़ाया दिया।
Tags: attack
Related Posts
Post Comment
Latest News
भरोसे और सुरक्षा के प्रतीक बने बीआईएस के मानक : गोदारा
08 Jan 2025 14:58:46
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
Comment List