.jpg)
महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोपी टीटीई गिरफ्तार
टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेल यात्री राजेश ने रेलवे पुलिस पर दर्ज की गयी शिकायत में कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ अमृतसर से कोलकाता जा रहा था। आधी रात में बिहार निवासी टीटीई मुन्ना लाल ने कोच नंबर ए-1 में उसकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया। जब महिला ने शोर मचाया तो उसके पति और अन्य यात्रियों ने टीटीई को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
लखनऊ। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के सिर पर कथित तौर पर पेशाब करने के आरोप में पुलिस ने यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेल यात्री राजेश ने रेलवे पुलिस पर दर्ज की गयी शिकायत में कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ अमृतसर से कोलकाता जा रहा था। आधी रात में बिहार निवासी टीटीई मुन्ना लाल ने कोच नंबर ए-1 में उसकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया। जब महिला ने शोर मचाया तो उसके पति और अन्य यात्रियों ने टीटीई को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर टीटीई को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी कि टीटीई नशे की हालत में है।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List